दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पिछले 5 दिनों से राजघाट स्थित समता स्थल पर अनशन पर बैठी हैं. वहीं उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद मालीवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार से बलात्कारियों को फांसी देने की अपील की है.
तेलंगाना की वेटनरी डॉक्टर की गैंगरेप और हत्या की घटना के बाद दुष्कर्मियों के लिए कठोर कानून को लेकर स्वाति मालीवाल आमरण अनशन कर रही हैं. इस बीच महिलाओं पर होने वाले यौन हिंसा के कई मामले सामने आए हैं. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद अब स्वाति मालीवाल ने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश की सरकार और केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि बलात्कारियों को एक महीने के भीतर फांसी दी जाए.'
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने शुक्रवार रात 11.40 बजे दम तोड़ दिया था. पीड़िता 95 फीसदी जली हुई हालत में गुरुवार रात दिल्ली लाई गई थी. सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. गुरुवार सुबह ही उन्नाव में 5 आरोपियों ने उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया था. आरोपियों में से एक पीड़िता के साथ हुए गैंगरेप का मुख्य आरोपी है.
Delhi Commission for Women (DCW) chief, Swati Maliwal on the death of Unnao rape victim last night: I appeal to the Uttar Pradesh govt and central govt that the rapists in this case (Unnao rape case) should be hanged within a month. pic.twitter.com/q5mNHP5wX9
— ANI (@ANI) December 7, 2019
95% जलने के बावजूद एक किलोमीटर चली
गुरुवार को उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था. ग्रामीणों के मुताबिक 95 फीसदी जलने के बाद भी पीड़िता घटनास्थल से एक किलोमीटर तक पैदल चली थी और मदद की गुहार लगाई थी. पीड़िता ने खुद ही पुलिस को फोन किया था और आपबीती बताई थी.
पांच आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता को जलाने के मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़िता के इलाज में मदद और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे.