कानपुर में सोमवार सुबह एक महिला की लाश मिलने से खलबली मच गई. महिला को हत्या कर बक्से बंद कर फेंका गया था. शहर के बीचोबीच मेस्टन रोड में जहा पर महिला की लाश मिली है उसके बगल में कांग्रेस का मुख्यालय तिलक हॉल भी है.
गौरतलब है कि यह तिलक हॉल आजादी के पहले से ही कांग्रेस का मुख्यालय रहा है. महिला की लाश को एक छोटे बक्से में बंद कर फेंका गया है. लाश की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. महिला की उम्र तीस से 35 के बीच बताई जा रही है. मृतका ने हरे रंग की सलवार-कमीज पहन रखी थी. हत्या के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है.
शहर के पॉश इलाके में यह बक्सा किसने और कब यहां रखा, इसका भी कोई अंदाजा नहीं लग पा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कानपुर के सिटी एसपी रोहित मिश्रा ने इस मामले पर कहा कि सुबह जब लोगों ने बक्से में महिला की लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी. हमारी पहली प्राथमिकता महिला की पहचान करना है. पुलिस ने यह भी कहा कि महिला के कपड़ों से ऐसा लगता है कि वह किसी बड़े घर से ताल्लुक रखती होगी.