उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवती की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो गांव के पास से ही गुजरने वाले रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की भी लाश मिली.
दरअसल, यह मामला फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र का है. यहां मकुवाखेड़ा गांव के बाहर एक युवती की जली हुई लाश मिली. पुलिस ने आसपास क्षेत्र में छानबीन शुरू की तो युवती की डेडबॉडी के पास एक मोबाइल मिला. मोबाइल के माध्यम से पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो पाया कि एक नंबर पर कई बार कॉल किया गया. उस नंबर को ट्रेस किया गया तो पता चला कि यह नंबर एक युवक का है और उस युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है.
पुलिस ने युवक और युवती दोनों के लाश के शिनाख्त की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 20 वर्षीय युवती मकुवाखेड़ा गांव की रहने वाली है और 25 वर्षीय युवक भी वहीं पास का है. पुलिस ने डेडबॉडी की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस मामले में एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि जिले के औंग थाना क्षेत्र के मकुवाखेड़ा गांव का यह मामला है. आरोप है कि 25 वर्षीय युवक ने 20 वर्षीय युवती की हत्या कर दी है. मामला खुलने पर युवक ने गांव से ही गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
दूसरी ओर स्थानीय निवासी अमर का कहना है कि लड़की की जली हुई लाश गांव के पास से मिली है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने जांच की तो युवक की लाश भी पास के रेलवे ट्रैक पर मिली है.
ये भी पढ़ें-