scorecardresearch
 

'मौत' के नौ महीने बाद महिला को जिंदा देख भौंचक्के रह गए लोग!

परिजन जिस महिला का अंतिम संस्कार कर उसके मरने का शोक मना चुके थे, वह नौ महीने बाद अचनाक जिंदा हो उठी. उसे देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. किसी को यह नहीं समझ रहा आ रहा था कि जिसका दाह संस्कार किया गया है, वो महिला आखिर कौन थी. घटना यूपी के सोनभद्र जिले की है.

Advertisement
X
इसी गांव की है ये घटना
इसी गांव की है ये घटना

परिजन जिस महिला का अंतिम संस्कार कर उसके मरने का शोक मना चुके थे, वह नौ महीने बाद अचानक जिंदा हो उठी. उसे देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. किसी को यह नहीं समझ आ रहा था कि आखिर जिस महिला का दाह संस्कार किया गया था, वह कौन थी? घटना यूपी के सोनभद्र जिले की है.

जानकारी के मुताबिक, सोनभद्र के पिपरी थाना के कुंडा भाटी टोला में नौ महीने पहले एक विवाहिता ने कथित रूप से आग लगा लिया था. उसकी अधजली लाश की शिनाख्त करके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. एक दिन अचानक वह घर वापस आ गई. उसे देख सभी लोग दंग रह गए.

घर वापस लौटी उषा के मुताबिक, ससुरालवाले उसे बहुत परेशान करते थे. इससे नाराज होकर वह ससुराल से चली गई थी. कुछ महीनों से वह एक व्यक्ति के साथ रह रही थी. बाद में उस व्यक्ति ने भी उसे छोड़ दिया. इसके बाद वह अपने घर वापस आ गई है. उसे नहीं पता कि इस दौरान परिवार में क्या-क्या हुआ है.

बताते चलें कि जिस दिन महिला की अधजली लाश बरामद हुई थी, उसी दिन इलाके से एक और लड़की गायब हुई थी. पुलिस को उसका आज तक पता नहीं चला है. गांव के लोग अनुमान लगा रहे हैं कि शायद उसी लड़की का दाह-संस्कार किया गया होगा. पुलिस ने उस समय अधजली लाश का पोस्टमार्टम नहीं कराया था.

एएसपी राम यज्ञ यादव के मुताबिक, यह मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement