scorecardresearch
 

UP: हत्या या बीमारी... महिला की मौत पर मुजफ्फरनगर में भिड़ गए 2 पक्ष, जमकर मारपीट

यूपी के मुजफ्फरनगर में नवविवाहिता की मौत के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इलाज के दौरान महिला की संदिग्ध मौत
  • 4 मार्च को हुई थी शादी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नवविवाहिता की मौत पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. यह घटना जिला अस्पताल की है, जब सोमवार को ससुराल वालों ने नवविवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया था. उसे उल्टी-दस्त हो रहा था. इलाज के दौरान ही उसकी संदिग्ध मौत हो गई. 

Advertisement

नवविवाहिता की मौत की सूचना पर मृतका के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतका के ससुरालवालों पर दहेज की मांग में हत्या करने का आरोप लगाया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. दोनों पक्ष में देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई.

मृतक के चचेरे भाई दीपक की माने तो 4 मार्च को मेरठ के परतापुर निवासी अंजू की शादी अलमासपुर निवासी राजीव के साथ हुई थी. आरोप है कि मृतका के ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज की मांग कर रहे थे, इसलिए ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी.

अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मुश्किल से मामले को शांत कराया गया. एसपी सिटी मुजफ्फरनगर अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है. जांच के बाद जो दोषी होगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement