scorecardresearch
 

अजब-गजब! UP में दीपिका, सोनाक्षी, जैकलीन के नाम पर जारी हुए राशन कार्ड

मामला फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील के साहबगंज गांव का है. यहां के लिए जारी किए गए अंत्योदय राशन कार्ड की लिस्ट में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, रानी मुखर्जी के भी नाम शामिल थे.

Advertisement
X
रानी मुखर्जी के नाम पर राशन कार्ड
रानी मुखर्जी के नाम पर राशन कार्ड

Advertisement

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में खाद्यान्न विभाग में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, रानी मुखर्जी के नाम अंत्योदय राशन कार्ड जारी हो गए. यही नहीं, इन राशन कार्ड के जरिये हर महीने राशन भी लिया जा रहा था. जब इस मामले की शिकायत जिले के आला अधि‍कारियों के पास पहुचीं तो अब विभाग लीपापोती में जुट गया है.

मामला फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील के साहबगंज गांव का है. यहां के लिए जारी किए गए अंत्योदय राशन कार्ड की लिस्ट में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण , सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, रानी मुखर्जी के भी नाम शामिल थे. सूची के मुताबिक रानी मुखर्जी, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज पिछड़े वर्ग में जबकि दीपिका पादुकोण सामान्य वर्ग में शामिल हैं. सभी अभिनेत्रियां शादीशुदा दिखाई गई हैं.

Advertisement

जैकलीन और दीपिका की उम्र एक
जैकलीन फर्नांडीज के पति का नाम साधूलाल और माता का नाम कविता देवी, जन्म तिथि 3-5-70 और दीपिका पादुकोण के पति का नाम राकेश चन्द्र और माता का नाम अनीता देवी और जन्म तिथि 3-5-70 बताया गया है. रानी मुखर्जी के पति का नाम राम रूप और माता का नाम ललिता देवी जबकि जन्म तिथि 3-5-75 और सोनाक्षी सिन्हा के पति का नाम रमेश चन्द्र, माता का नाम कविता देवी और जन्म तिथि 3-5-65 दर्शाया गया है. इन सभी की सालाना आमदनी 18000 रुपये दर्शायी गई थी.

इस मामले की जानकारी आला अधिकारियों को मिलते ही खाद्यान्न सूची से इन अभिनेत्रियों के नाम हटा कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फर्रुखाबाद के जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्धिवेदी ने बताया कि मामला आज मेरे सामाने आया है. हम इस मामले मे जांच करा कर दोषी ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. फिलहाल लिस्ट में दर्ज अभिनेत्रियों के नाम हटा दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement