scorecardresearch
 

लखनऊ: ​कुत्तों ने हिरण को घेरकर किया हमला, गांव वालों ने बचाई जान 

गांव में घुसे हिरण को कुत्तों ने घेर लिया. कुत्तों के हमले से हिरण घायल हो गए, जिसका  उपचार व​न विभाग की टीम द्वारा कराया जा  रहा है. ये हिरण कहां से आया, इसकी अभी तक जानकारी नहीं हो सकी है. 

Advertisement
X
हिरण पर कुत्तों ने किया हमला
हिरण पर कुत्तों ने किया हमला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाघा मऊ गांव में आया हिरण
  • कुत्तों के हमले से हुआ घायल 
  • घायल हिरण का चल रहा उपचार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हिरण को कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. वन विभाग की टीम घायल हिरण को अपने साथ ले गई, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं गांव की ओर हिरण कहां से आया, इसकी जानकारी अभी नहीं लग सकी है. 

Advertisement

बाघा मऊ गांव का है मामला 
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के बाघा मऊ गांव में अचानक आए हिरण को कुत्तों ने घेर कर हमला कर दिया. इस हमले में हिरण घायल हो गया. गांव वालों ने जब हिरण को कुत्तों के झुंंड में फंसा देखा, तो उन्होंने कुत्तों को वहां से भगाया, जिसके बाद  बमुश्किल उसकी जान बच सकी. गांव वालों ने हिरण के घायल होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचना दी, लेकिन कई घंटों तक हिरण घायल अवस्था में सड़क किराने पड़ा रहा, लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. 

ये भी पढ़ें- ...जब नहर में जा गिरा हिरण, लॉकडाउन भूल ग्रामीणों ने बचाई जान

हिरण का चल रहा उपचार 
काफी देर बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची, जिसके बाद हिरण को वहां से अपने साथ उपचार के लिए ले गई. हिरण कहां से आया, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं बताया ये गया है कि हिरण का उपचार चल रहा है, लेकिन उसकी स्थिति ​बहुत अच्छी नहीं है. वहीं वन विभाग की टीम द्वारा  ये जानकारी करने का प्रयास भी किया जा रहा है कि ये हिरण बाघा मऊ गांव में में कहां से आया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement