scorecardresearch
 

मनोहर पर्रिकर सहित सभी 10 उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर समेत सभी 10 उम्मीदवारों की उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में निर्विरोध एंट्री का रास्ता साफ हो गया है. राज्यसभा चुनाव के लिये दाखिल नामांकन पत्रों की जांच में कमर अहमद का पर्चा खारिज होने के बाद अब केवल 10 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए हैं.

Advertisement
X
मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर समेत सभी 10 उम्मीदवारों की उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में निर्विरोध एंट्री का रास्ता साफ हो गया है. राज्यसभा चुनाव के लिये दाखिल नामांकन पत्रों की जांच में कमर अहमद का पर्चा खारिज होने के बाद अब केवल 10 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए हैं. ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना करीब तय है.

Advertisement

विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे के मुताबिक सही प्रारूप में नहीं भरे जाने और प्रस्तावकों में विधायकों का नाम शामिल नहीं होने के कारण कमर अहमद का पर्चा खारिज किया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव परिणामों की औपचारिक घोषणा 13 नवम्बर को की जाएगी.

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार पर्रिकर के अलावा सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां की पत्नी तजीन फातिमा, पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के बेटे नीरज शेखर, रवि प्रकाश वर्मा, जावेद अली खान, चंद्रपाल सिंह यादव, बसपा के राजाराम और वीर सिंह तथा कांग्रेस के पी. एल. पुनिया राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार हैं.

प्रदेश से राज्यसभा सदस्य रहे अखिलेश दास, अवतार सिंह करीमपुर, बृजलाल खाबरी, बृजेश पाठक, राजाराम और वीर सिंह (सभी बसपा), अमर सिंह और रामगोपाल यादव (सपा), बीजेपी की कुसुम राय और कांग्रेस के मोहम्मद अदीब का कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है.

Advertisement
Advertisement