क्षामंत्री मनोहर पर्रिकर सहित उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के 10 सदस्य चुने गए हैं. इनका निर्वाचन प्रमाण पत्र यहां गुरुवार को जारी किया गया.
उत्तर प्रदेश से 10 राज्यसभा सदस्यों में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रो. रामगोपाल यादव, डॉ. तजीन फातिमा, चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान और नीरज शेखर हैं.
इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राजा राम, वीर सिंह और कांग्रेस के पी. एल. पुनिया सहित बीजेपी के मनोहर पर्रिकर निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर देश के रक्षामंत्री बनने से पहले गोवा के मुख्यमंत्री थे. इसी महीने नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में उन्हें रक्षामंत्री का प्रभार सौंपा गया.
- इनपुट IANS से