रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उत्तर प्रदेश के लोगों को राजनीति में ‘तेज’ बताते हुए आज कहा कि उन्हें यहां की राजनीति समझने में कुछ वक्त लगेगा.
संवाददाताओं ने जब पर्रिकर से राजनीतिक सवाल करने शुरू किये तो उन्होंने अत्यंत सहज भाव से मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश से सांसद जरूर हूं लेकिन गोवा से आया हूं.’
उन्होंने कहा, ‘यूपी के लोग पॉलिटिक्स में बहुत तेज हैं और यहां की पॉलिटिक्स समझने में मुझे थोड़ा वक्त लगेगा.’ यह कहकर पार्रिकर ने उत्तर प्रदेश से लेकर देश तक की राजनीति को लेकर किये गये विभिन्न सवालों को बहुत सहजता से टाल दिया और पूरे संवाददाता सम्मेलन में केवल अपने मंत्रालय से जुड़े सवालों के ही जवाब दिए.