सपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की चर्चा करते हुए साफतौर पर कहा कि विपक्षियों द्वारा यहां की स्थितियों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश से अधिक अपराध दिल्ली में होते हैं लेकिन वहां कोई ढिंढोरा नहीं पीटा जाता है और न ही किसी से इस्तीफा मांगा जाता है.
लखनऊ में समाजवादी चिंतक डा. राममनोहर लोहिया की 103वीं जयंती के मौके पर मुलायम ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह लोहिया के विचारों एवं आदर्शो को अपने जीवन में उतारें और एक अच्छा नागरिक बनने का प्रयास करें.
मुलायम ने प्रदेश के मंत्रियों को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को लगता है कि मुझे उनके बारे में पता नहीं है. मुझे सबकी खबर मिलती रहती है. मैं यही कहना चाहूंगा कि पद मिला है तो अच्छे से काम करिए और जनता की शिकायतें दूर कीजिए. लोकसभा चुनाव सामने हैं इसलिए जनता के बीच सपा की उपलब्धियों को पहुंचाने की कोशिश करिए.