scorecardresearch
 

दिल्ली एनसीआर में नहीं थम रहे डॉग के हमले, लिफ्ट में बच्चे को काटा

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डॉग के हमले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक छह साल के बच्चे पर डॉग ने हमला कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

Advertisement
X
लिफ्ट में बच्चे पर झपटा डॉग
लिफ्ट में बच्चे पर झपटा डॉग

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली एनसीआर में डॉग बाइट की घटनाएं कम होती नजर नहीं आ रही हैं. एक बार फिर लिफ्ट में डॉग के एक बच्चे पर हमला करने का मामला सामने आया है. ये घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित बच्चे के माता-पिता ने इसे लेकर पुलिस से शिकायत नहीं की है. वहीं, घटना को लेकर सोसाइटी के लोग आक्रोशित हैं. आक्रोशित लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में छह साल के बच्चे पर पेट डॉग ने हमला कर दिया. डॉग के हमले से छह साल के बच्चे को हाथ में चोट आई है. बच्चे के माता-पिता उसे लेकर अस्पताल गए और उपचार कराया. लिफ्ट में बच्चे पर डॉग के हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस घटना के बाद से मासूम बच्चा डरा हुआ है. घटना मंगलवार शाम 3 बजे की बताई जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि डॉग ने अचानक बच्चे पर हमला बोल दिया. बच्चे की मां प्रियंवदा का कहना है कि वह अपने बच्चे को लेकर 15वीं फ्लोर पर स्थित अपने फ्लैट में आ रही थीं. डॉग ऑनर को वह पहले से ही जानती हैं इसलिए उन्होंने उन्हें डॉग को लेकर लिफ्ट में आने दिया. डॉग ऑनर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि घबराइए मत, ये काटेगा नहीं लेकिन जैसे ही लिफ्ट चली डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया.

Advertisement

डॉग ऑनर ने मांगी माफी

बच्चे के माता-पिता ने इस घटना को लेकर पुलिस से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है. उनका कहना है कि डॉग ऑनर ने आकर उनसे माफी मांगी और यह भी आश्वासन दिया है कि वे अपने डॉग को निकाल देंगे. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि अथॉरिटी को डॉग बाइट के मामले में संज्ञान लेना चाहिए. पीड़ित बच्चे के पिता शिवम कहते हैं कि ये नियम बनाना चाहिए कि अगर कोई डॉग को रखना चाहता है तो उसे अपने डॉग को प्रॉपर ट्रेनिंग देनी होगी. ये सिर्फ एक घटना नहीं सिर्फ एक दिन की बात नहीं, इसे लेकर कदम उठाए जाने चाहिए.

लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

वहीं इस घटना के बाद से सोसाइटी के लोग आक्रोशित हैं. सोसाइटी के लोगों ने सख्त नियम बनाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. लोगों का कहना है कि सोसाइटी में डॉग को लेकर परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. अगर आप डॉग ऑनर से शिकायत करते हैं या फिर ऐसे लोग जो स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाते हैं, उन्हें मना करते हैं तो वे लोग मेनका गांधी की संस्था के साथ ही अन्य संस्थाओं की ओर से कार्रवाई कराने की धमकी देने लगते हैं. अमित झा कहते हैं कि अगर जल्द ही अथॉरिटी ने ऐसी घटनाओं को लेकर कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया तो यहां के निवासी बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement