scorecardresearch
 

यूपीः मनजिंदर सिंह सिरसा पीलीभीत में गिरफ्तार, ट्वीट कर बताया अपना अपराध

अपनी गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट करते हुए सिरसा ने कहा कि किसानों के अधिकार के लिए आवाज उठाई. सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि किसानों को प्रदर्शन करने का अधिकार है. क्या यह आपराधिक कृत्य है.

Advertisement
X
यूपी पुलिस ने मनजिंदर सिंह सिरसा को पीलीभीत में प्रवेश करने से रोका (फोटोः ट्विटर)
यूपी पुलिस ने मनजिंदर सिंह सिरसा को पीलीभीत में प्रवेश करने से रोका (फोटोः ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बरेली पुलिस ने पीलीभीत जाने से रोका, किया गिरफ्तार
  • सिरसा बोले- किसानों के अधिकार के लिए उठाई आवाज
  • यूपी पुलिस को ट्वीट कर पूछा- क्या यह आपराधिक कृत्य

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन और शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 21 जनवरी की रात सिरसा को पीलीभीत के बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. मनजिंदर सिंह सिरसा किसानों से मिलने के लिए पीलीभीत जा रहे थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सिरसा को बरेली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने गिरफ्तार किया. अपनी गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट करते हुए सिरसा ने कहा कि किसानों के अधिकार के लिए आवाज उठाई. सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि किसानों को प्रदर्शन करने का अधिकार है. उन्होंने ट्वीट में यूपी पुलिस को भी टैग किया.

देखें: आजतक LIVE TV

सिरसा ने ट्वीट में यूपी पुलिस को टैग करते हुए सवाल किया कि क्या यह एक आपराधिक कृत्य है. बताया जा रहा है कि सिरसा के पीलीभीत की सीमा में प्रवेश करने की सूचना पर पुलिस अलर्ट थी. सीओ ने सिरसा से आग्रह किया कि वे पीलीभीत न जाएं. सिरसा भी पीलीभीत जाने की बात पर अड़े रहे. इसके बाद सीओ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच 10 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन वह बेनतीजा रही. सरकार ने किसानों को कानून पर रोक का प्रस्ताव भी दिया था, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया. किसान तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं.

 

Advertisement
Advertisement