रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. मोदी सरकार तेज रफ्तार ट्रेनों को चलाने कि दिशा में पहला कदम उठाने जा रही है. गुरुवार को दिल्ली-आगरा के बीच एक सेमी बुलेट ट्रेन का परीक्षण किया जाएगा. 10 डिब्बों वाली यह ट्रेन दिल्ली-आगरा के बीच की दूरी 160 किलोमीटर की रफ्तार से तय करेगी और इसमें महज 90 मिनट लगेंगे.
गुरुवार को रेल अधिकारी सुबह 10 बजे इस ट्रेन का ट्रायल रन करेंगे और इसमें रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर भी होंगे. यह ट्रेन उसी दिन वापस भी होगी. इस ट्रायल रन को सुचारू रूप से करवाने के लिए ट्रैक के इर्द-गिर्द आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. इसके लिए ट्रैक के साथ-साथ 27 किलोमीटर लंबी बाड़ लगाई गई है ताकि ट्रेन के मार्ग में जीव-जन्तु न आ जाएं और ट्रेन पूरी रफ्तार से चलती रहे.
अभी आगरा से दिल्ली की दूरी शताब्दी एक्सप्रेस 120 मिनट में पूरी करती है लेकिन इस ट्रेन से महज 90 मिनट में पूरी हो सकेगी. भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस अभी इस मार्ग पर अधिकतम 150 किलोमीटर की रफ्तार से चलती है. इस ट्रायल रन के सफल रहने के बाद रेलवे चंडीगढ़ और कानपुर के लिए भी ऐसी ही गाड़ियां चलाएगी. इस तरह से कम खर्च में रेलवे तेज रफ्तार ट्रेनें चला सकेगी. इस प्रोजेक्ट पर फिलहाल 15 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.