scorecardresearch
 

दिल्ली हिंसा: गाजियाबाद में लागू हुई धारा 144, तीन बॉर्डर किए गए सील

Delhi Violence update: दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 135 लोग घायल हुए हैं. मामले की गंभीरता को समझते हुए यूपी में भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement
X
गाजियाबाद में भी उठाए जा रहे हैं जरूरी कदम (फाइल फोटो: Twitter/@ghaziabadpolice)
गाजियाबाद में भी उठाए जा रहे हैं जरूरी कदम (फाइल फोटो: Twitter/@ghaziabadpolice)

Advertisement

  • दिल्ली में भड़की हिंसा में हुई 10 लोगों की मौत
  • दिल्ली के कई हिस्सों में हुई आगजनी, पत्थरबाजी

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा से निपटने की जद्दोजहद लगातार जारी है. दिल्ली के कई इलाकों में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. हालात नियंत्रण में बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपने  एक हजार हथियारबंद जवान भी तैनात किए हैं. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से सटे यूपी के जिलों में भी खासी सतर्कता बरती जा रही है. एक ओर जहां नोएडा पुलिस ने सीमा पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी है वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद प्रशासन ने एहतियातन जिले में धारा 144 लगा दी है.वहीं नॉर्थ दिल्ली में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. वहीं जाफराबाद में धरने पर बैठीं महिलाओं को हटाकर रास्ता खाली करा लिया गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली में सीएए के प्रदर्शन को लेकर हुई हिंसा को लेकर गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही गाजियाबाद के सभी शराब के ठेकों को आज बंद करने के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

गाजियाबाद से सटे तीन बॉर्डर किए गए सील

गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने आजतक से हुई बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली हिंसा को देखते हुए नार्थ-ईस्ट दिल्ली की तरफ से गाजियाबाद आने वाले 3 बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.

अबतक 10 लोगों की हुई मौत

दिल्ली हिंसा में अब तक10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं. आपको बता दें कि सोमवार को 5 लोगों की जान गई थी जबकि मंगलवार को 5 घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा में अब तक 135 लोग घायल हैं.

यह भी पढ़ें: क्या सेल्फ गोल कर गए कपिल मिश्रा? दिल्ली में हिंसा भड़कने के बाद उठे सवाल

खजूरी खास में सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च

मंगलवार शाम को दिल्ली के खजूरी खास इलाके में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और आरएएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया. बता दें कि खजूरी खास में स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसी इलाके में सोमवार को हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई थीं. इस इलाके में धारा 144 लागू है. इलाके में दिल्ली पुलिस के 1000 हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिंसा पर बोली कांग्रेस- कुछ लोग दंगों वाली दिल्ली बनाना चाहते हैं

पुलिस बोली- स्थिति तनावपूर्ण,  नियंत्रित करने की कोशिश जारी

पुलिस पूरे क्षेत्र को व्यवस्थित करने की कोशिश कर रही है. पुलिस अंदर की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भी सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बहुत सारे इलाकों में मंगलवार को शांति रही लेकिन कुछ क्षेत्रों से हिंसा की सूचना भी आई है. स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन इसे नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: झुग्गी जलाई, मारुति शोरूम को तोड़ा, देखें उपद्रवियों के तांडव की तस्वीरें

Advertisement
Advertisement