scorecardresearch
 

दिल्ली हिंसा: शाहरुख समझकर अनुराग को धमकियां, बताया जा रहा कपिल मिश्रा का भतीजा

Delhi violence: अनुराग मिश्रा का कहना है कि एक्टिंग से जुड़े होने की वजह से उनका ज्यादातर वक्त मुंबई में ही गुजरता है. उनको मिल रही धमकी से वे तो डरे ही हैं, उनके परिवारवाले भी खौफजदा हैं. अब वे जब भी बाहर जाते हैं तो अपने दोस्तों के साथ या फिर बाउंसर को ही साथ लेकर निकलते हैं.

Advertisement
X
एक्टर अनुराग मिश्रा ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई (फोटो- आजतक)
एक्टर अनुराग मिश्रा ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई (फोटो- आजतक)

Advertisement

  • शाहरुख जैसे दिखने वाले अनुराग मिश्रा की बढ़ी मुश्किल
  • सोशल मीडिया पर बताया कपिल मिश्रा का भतीजा
  • वाराणसी पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

दिल्ली हिंसा की वो तस्वीर आपको याद होगी जहां एक उपद्रवी ने एक पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तान दी थी. ये घटना 24 फरवरी को दिल्ली के जाफराबाद में सामने आई थी, जब एक शख्स ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पर पिस्तौल तानी थी. इस शख्स का नाम शाहरुख बताया गया.

एक्टर अनुराग की बढ़ी मुश्किलें

दिल्ली पुलिस ने इस शख्स की पहचान शाहरुख के रूप में की थी. दिल्ली की इस घटना ने एक्टर अनुराग मिश्रा की मुश्किलें बढ़ा दी. दरअसल, अनुराग मिश्रा का चेहरा कुछ-कुछ शाहरुख से मिलता है. जिसके चलते कॉन्स्टेबल पर बंदूक तानने वाले शख्स को भी अनुराग से जोड़ा गया.

अनुराग मिश्रा इन दिनों वाराणसी में हैं और पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. दरअसल जब पुलिस पर पिस्तौल ताने शाहरुख की तस्वीर वायरल हुई तो कई लोगों ने अनुराग मिश्रा से बदतमीजी शुरू कर दी.

Advertisement

एक्टर अनुराग मिश्रा को बताया कपिल मिश्रा का भतीजा

सोशल मीडिया पर अनुराग मिश्रा को बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का भतीजा बताकर धमकियां भी दी जाने लगीं और उन्हें आतंकी और देशद्रोही कहा जाने लगा. बीते कुछ दिनों से अनुराग मिश्रा वाराणसी में हैं. इन धमकियों से डरे अनुराग मिश्रा ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

police_030120104854.jpgदिल्ली हिंसा की ये तस्वीर वायरल हो गई थी.

पढ़ें- हिंसा के बाद सामान्य हो रहे हालात, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सड़कों पर हलचल

दिल्ली हिंसा के बाद अनुराग मिश्रा ने जब अपना सोशल मीडिया अकाउंट देखा तो वे हैरान रह गए. यहां पर लोग उन्हें बीजेपी नेता कपिल मिश्रा से जोड़ रहे थे और उन्हें कपिल मिश्रा का भतीजा बता रहे थे. अनुराग मिश्रा 20 फरवरी से वाराणसी में हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें धमकियां दी जा रही है.

पढ़ें- दूसरों को बचाने के लिए लगाई जान की बाजी! हेड कॉन्स्टेबल दीपक ने सुनाई VIRAL VIDEO की पूरी कहानी

खौफ में अनुराग, बाउंसर लेकर निकलते हैं बाहर

मूल रूप से दादर-नागर हवेली के रहने वाले अनुराग की मानें तो वे अपने पूरे जीवन में एक बार ही दिल्ली गए हैं. अनुराग का कहना है कि एक्टिंग से जुड़े होने की वजह से उनका ज्यादातर वक्त मुंबई में ही गुजरता है. उनको मिल रही धमकी से वे तो डरे ही हैं, उनके परिवारवाले भी खौफजदा हैं. अब वे जब भी बाहर जाते हैं तो अपने दोस्तों के साथ या फिर बाउंसर को ही साथ लेकर निकलते हैं.

Advertisement

वहीं इस बारे में वाराणसी के एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि अनुराग मिश्रा की शिकायत की जांच हो रही है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement