मेरठ में दो साधुओं की करतूत से धर्म एक बार फिर शर्मसार हुआ है. इन दोनों पर दिल्ली की एक विवाहिता से एक आश्रम में गैंगरेप का आरोप है.
मेरठ के एएसपी संकल्प शर्मा के मुताबिक, पीड़िता दिल्ली के दरियागंज की रहने वाली है. वह हफ्ते भर पहले अपने पति के साथ दौराला इलाके के नांगली आजाद गांव में एक आश्रम में गई थी. हर साल पूर्णिमा के मौके पर लगने वाले मेले के लिए पति-पत्नी यहां पहुंचे थे.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेले में खाने के बाद वह और उसका पति लौटने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन दो साधुओं ने उन दोनों से उनके पीछे-पीछे आश्रम आने को कहा.
पीड़िता के मुताबिक, आश्रम में दोनों साधुओं ने उसके पति को बंधक बना लिया. इसके बाद उन्होंने महिला से गैंगरेप किया. दिल्ली लौटने में अड़चन आने की आशंका और लोक-लाज के चलते पीड़िता ने उसी वक्त पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई.
हालांकि महिला गुरुवार को दौराला महिला पुलिस स्टेशन पहुंची और घटना की शिकायत की. दोनों आरोपियों के नाम फेरू और राजू बताए जा रहे हैं. उनके नाम केस दर्ज कर लिया गया है. उधर आश्रम के मुख्य पुजारी पिंकी महाराज ने कहा है कि दोनों साधुओं का आश्रम से कोई रिश्ता नहीं है और पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.