scorecardresearch
 

AMU प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर उबाल, भाजपा युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

आरोपी प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में विरोध प्रदर्शन किया. इसके बीच एएमयू के गद्दारों को गोली मारो-गोली मारो के नारे भी लगाए.

Advertisement
X
भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन
भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'AMU के गद्दारों को गोली मारो' के लगाए गए नारे
  • देवी-देवताओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मेडिसिन डिपार्टमेंट में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. डॉ. जितेंद्र कुमार ने देवी-देवताओं को लेकर अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके विराध में भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में विरोध प्रदर्शन किया. 'एएमयू के गद्दारों को गोली मारो-गोली' मारो जैसे नारे लगाए. इस दौरान सिविल लाइन थाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई.

Advertisement

दरअसल, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने लेक्चर के दौरान प्रोजेक्टर पर दर्शाए गए पॉइंट्स में एक धर्म की भावनाएं आहत करते हुए आपत्तिजनक बातें लिखी, जिसके बाद उसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. एएमयू प्रशासन ने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर इस पर जवाब मांगा था.

वहीं, भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि एएमयू के प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार ने हिन्दू देवी देवताओं के ऊपर अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी की है. यह बर्दाश्त नहीं है. हिन्दू धर्म के लोग अपमानजनक टिप्पणी से बहुत गुस्से में हैं और आहत हैं. हम लोग प्रोफेसर जितेंद्र कुमार की गिरफ्तारी और सेवा समाप्त किए जाने की मांग करते हैं. हमलोग वीसी से मांग करते हैं कि ऐसे प्रोफेसर को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए. जिससे कि आगे कोई दूसरा व्यक्ति इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी न कर पाए.

Advertisement
भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन
भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन

अलीगढ़ सिविल लाइन के डीएसपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र कुमार की ओर से फॉरेंसिक साइंस की क्लास लेते समय कुछ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया. प्रोफेसर जितेंद्र कुमार की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने एक ज्ञापन दिया है. इस मामले में सिविल लाइन थाने में जांच चल रही है. एविडेंस एकत्रित किए जा रहे हैं. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement