scorecardresearch
 

जीप में मच्छरदानी लगाकर सड़कों पर निकले कॉमेडियन अन्नू अवस्थी कानपुर वाले, जानें क्यों

कानपुर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी (Comedian Annu Awasthi) रात को अपनी जीप में मच्छरदानी लगा कर सड़क पर निकले. ताकि प्रशासन और अधिकारियों तक यह बात पहुंचे और वह डेंगू की समस्या पर कुछ एक्शन लें. उन्होंने कहा कि अब मच्छर भगाने के लिए भी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ थोड़ी न आएंगे.

Advertisement
X
कानपुर के रहने वाले हैं कॉमेडियन अन्नू अवस्थी.
कानपुर के रहने वाले हैं कॉमेडियन अन्नू अवस्थी.

कानपुर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जनवरी से अब तक 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बावजूद इसके प्रशासन और अधिकारी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसलिए उन्हें जगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने एक अनोखा तरीका अपनाया. अन्नू अवस्थी रात को अपनी जीप में मच्छरदानी लगा कर सड़कों पर निकल पड़े.

Advertisement

शहर के काकादेव कोचिंग मंडी देवकी चौराहा जेके मंदिर के आस-पास अन्नू अवस्थी अपनी जीप पर मच्छरदानी लगाकर जब वहां से निकले तो लोगों का ध्यान उन्हीं की तरफ खींचता चला गया. बता दें, अन्नू अवस्थी कानपुर के रहने वाले हैं. इसलिए कानपुर की समस्याओं को अक्सर इसी तरह अनोखे ढंग से प्रशासन तक पहुंचाते हैं, ताकि इन समस्याओं का निवारण किया जा सके.

अब जब डेंगू के मामले कानपुर में लगातार बढ़ रहे हैं तो अन्नू इस बार भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने अपनी जीप में मच्छरदानी लगाई और सड़कों पर घूमते दिखे. खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी जीप में लिखवाया 'एक मच्छर भी साला आदमी को हिजड़ा बना देता है.'

'इस काम के लिए PM मोदी और CM योगी नहीं आएंगे'
कॉमेडियन अन्नू अवस्थी ने 'आजतक' को बताया कि शहर में लगातार डेंगू केस बढ़ रहे हैं. मीडिया में डेंगू से लोगों की मौत की खबरें भी आ रही हैं. ओपीडी में तीन-तीन सौ मीटर की लंबी लाइनें लग रही हैं. फिर भी अधिकारी डेंगू कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए मैं जीप में मच्छरदानी लगा कर घूम रहा हूं. अब शहर में डेंगू कवर करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ थोड़ी न आएंगे. उनके पास देश की और भी बड़ी जिम्मेदारियां हैं. उन्होंने पहले ही चीन और पाकिस्तान से भारत को बचाने का जिम्मेदारी उठाई है. अब क्या मच्छर से बचाने के लिए भी वही आएंगे? तो फिर अधिकारी क्या काम करेंगे?

Advertisement

डेंगू के ढाई सौ से ज्यादा केस
बता दें, सीएमओ आलोक रंजन ने बताया कि कानपुर में जनवरी से अब तक डेंगू के ढाई सौ से ज्यादा केस आ चुके हैं. 2 दिन पहले भी एक बच्चे की डेंगू से मौत हुई है. इसके अलावा अभी तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है.

 

Advertisement
Advertisement