यूपी की राजधानी लखनऊ में घने कोहरे के कारण लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी रेल और हवाई यातायात बाधित हुआ. लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में अहले सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य रही. अधिकारियों ने बताया कि कई उड़ानों के आगमन और चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों के आगमन में देरी हुई.
मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश में घने कोहरे का प्रकोप बरकरार रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
राज्य में शुक्रवार को भी घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण अमौसी हवाईअड्डे पर कई उड़ानें बाधित हुईं. दिल्ली से लखनऊ की एक उड़ान रद्द कर दी गई, जबकि छह से भी ज्यादा उड़ानों में कई घंटों की देरी हुई.
नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली स्पाइसजेट की सुबह वाली उड़ान शुक्रवार को रद्द कर दी गई, जबकि दिल्ली से आने वाली जेट कोनेक्ट और एयर इंडिया की उड़ानें और पटना से आने वाली इंडिगो की उड़ान कई घंटे देर से गंतव्य पर पहुंची.
उत्तर रेलवे और उत्तर-पूर्व रेलवे यातायात भी घने कोहरे के कारण बाधित रहा. ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, गरीब रथ, उत्सर्ग एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस, लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर, प्रयाग-बरेली पैसेंजर, त्रिवेणी एक्सप्रेस, नौचंडी एक्सप्रेस और लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई रेलगाड़ियां कई-कई घंटों की देर से चलीं.