यूपी की देवरिया सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस की एक महिला नेता ने शनिवार को जमकर बवाल काटा था. महिला नेता तारा देवी ने कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सचिन नायक को गुलदस्ता दे मारा. वहीं, कांग्रेस के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महिला नेता की जमकर पिटाई कर दी थी. अब महिला कार्यकर्ता तारा देवी ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
तारा देवी ने कहा है कि वे चार साल से पार्टी का काम कर रही हैं. उन्हें टिकट नहीं मिलता, लेकिन किसी स्वच्छ छवि के नेता को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिन मुकुंद भास्कर को उम्मीदवार बनाया है, उन पर रेप का आरोप है. इसी को लेकर सचिन नायक से बात करने गई थी, लेकिन मेरे साथ मारपीट की गई. तारा देवी ने गुलदस्ता मारने से इनकार करते हुए कहा कि उनसे बस यही पूछा कि ऐसे लोगों को टिकट क्यों दिया गया है? लोग मुझे मारने लगे.
उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि एक रेप के आरोपी को टिकट दिलवाकर आप क्या संदेश चाहते हैं? रेप के मामले में मुकुंद भास्कर 6 माह जेल में बंद थे. प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सड़क पर उतर जा रही है. महिलाओं के साथ अत्याचार बंद होना चाहिए. उन्होंने जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र, उपाध्यक्ष अजय कुमार सैथवार पर भी मारपीट का आरोप लगाया.
वहीं, देवरिया सीट से उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मुकुंद भास्कर ने इस घटना को विरोधियों की साजिश बताया. उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे बताते हुए कहा कि कीचड़ उछालना ठीक नहीं है. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि किसी कार्यकर्ता को टिकट मिला है तो उसका सम्मान होना चाहिए. उन्होंने उपचुनाव में जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से उपचुनाव की तैयारी में जुटे हैं.