उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय की 27 विधान परिषद (MLC) सीटों के नतीजे मंगलवार को आ गए. सूबे की 36 एमएलसी सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी, पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी थी, बाकी 27 सीटों में से 24 सीटों पर जीत हासिल की है. इस तरह बीजेपी ने 33 सीटें जीती हैं. इस बंपर जीत के बाद, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि पहले गुंडागर्दी को जनता ने नकारा था, अब एमएलसी चुनाव में भी बीजेपी की बड़ी जीत हुई है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी, समाप्तवादी पार्टी हो गई है. बीजेपी के सभी कार्यकर्ता और जीत में वोट करने वाले लोगों का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की दशा समझ सकते हैं. उनका खाता ही नहीं खुला. यह चुनाव सत्ता का नहीं, बल्कि जनता के चुने प्रतिनिधि लोगों का होता है.
एमएलसी चुनाव में भाजपा की जीत के बाद, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गरीब जनकल्याण के काम और तेजी से होंगे. सीएम योगी के साथ काम की रफ्तार बढ़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जो 3 निर्दलीय जीते हैं, उनसे बीजेपी का कोई संबंध नहीं है. आलोचकों के पास कहने के लिए कुछ नहीं है. 40 साल बाद सत्ता पक्ष उच्च सदन में भी बहुमत में आया है.
वहीं हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का आशीर्वाद लेने सीएम योगी अपने साथ, हम दोनों डिप्टी सीएम को लेकर गए थे. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के विकास को तेजी से बढ़ाने और सरकार के विकास कार्यों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही केशव मौर्य ने कहा कि 2 चुनावों की जीत के बाद, अब अगला टारगेट 2024 में 75 से अधिक सीटें जीतने का है.