देश भर में लाउडस्पीकर पर हो रहे अजान पर विवाद चल रहा है. इस बीच अम्बेडकर जयंती पर बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर यूपी में कोई विवाद नहीं होगा. यहां कानून व्यवस्था सख्त रहेगी. यूपी की सियासत में मची हलचल पर उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस से अब सभी दूरी बना रहे हैं और भाजपा के साथ आ रहे हैं. बढ़ती महंगाई पर डिप्टी सीएम बोले कि ये चिंता का विषय है. रूस-यूक्रेन का युद्ध भी महंगाई का कारण है.
दरअसल, अम्बेडकर जयंती के मौके पर बरेली कोतवाली के सामने अम्बेडकर पार्क में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अम्बेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया और आईएमए हॉल में विचार संगोष्ठी को भी संबोधित किया. जिसके बाद सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत के सवाल पर कहा कि हम लोग अखंड भारत के संकल्प के साथ सदैव जुड़े हुए हैं. अगर आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत जी ने कुछ कहा है तो पूरी बात पढ़िएगा. उनके संबंध में मेरा बयान लेकर मुझे कंट्रोवर्सी में मत डालिए. इसके साथ ही अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती और बैसाखी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अम्बेडकर जी के सपनों को साकार कर रही है. भारत में छुआछूत खत्म हुई है, महिला सशक्तीकरण हुआ है.
महंगाई पर दिया बयान
महंगाई पर डिप्टी सीएम ने कहा कि महंगाई एक चुनौती है. चुनौती से कैसे निपटा जाए उसके लिए सरकार बड़े-बड़े कदम उठा रही है. महंगाई जब इतनी ज्यादा है तो ऐसे में भी नि:शुल्क राशन देने का कार्य देश और प्रदेश में भी हो रहा है. उससे राहत मिली है. वहीं रूस और यूक्रेन का युद्ध चल रहा है और कोरोना महामारी से भी इस पर असर पड़ा है. लेकिन देशवासियों को भरोसा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार रहते हुए जो भी अच्छे से अच्छा हो सकता है, वो सरकार करेगी.