राजधानी लखनऊ में अपनी ही बेटी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोप में उप मुख्य चिकित्साधिकारी (डिप्टी सीएमओ) को गिरफ्तार किया गया है. लखनऊ के विभूति खंड में रहने वाले डिप्टी सीएमओ प्रदीप कुमार पर उनकी 16 वर्षीया बेटी ने छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया. कुमार बाराबंकी जिले में डिप्टी सीएमओ के पद पर नियुक्त हैं.
कुमार की पुत्री का आरोप है कि रविवार को वह अपने पिता से पैसे मांगने गई थी. पैसे देने की हामी भरने के बाद उन्होंने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी और विरोध करने पर मारा पीटा और कनपटी पर रिवॉल्वर तान दी. पीड़ित किशोरी ने मां के साथ विभूतिखंड थाने जाकर उनकी शिकायत की.
लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे रविंद्र गौड़ ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि पुत्री के लगाए गए आरोप शुरुआती जांच में सही पाए गए, जिसके बाद डिप्टी सीएमओ के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच अभी जारी है.
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ये भी सामने आया कि डिप्टी सीएमओ अपनी पत्नी को भी अक्सर पीटा करता था.