यूपी के गोरखपुर में एक डिप्टी जेलर के घर में घुसकर लूटपाट का मामला सामने आया है. जेल कॉलोनी में रहने वाले राजेश मौर्य को शुक्रवार सुबह बदमाशों ने बंधक बनाया, लूटपाट की और उन्हीं की मोटरसाइकिल लेकर भाग निकले.
पुलिस के मुताबिक सुबह के समय दो हथियारबंद बदमाश डिप्टी जेलर घर में घुस गए. बदमाशों के घर में देख डिप्टी जेलर ने विरोध किया. इस पर बदमाशों ने उनके हाथ-पैर को रस्सी से बांधने के बाद मुंह में कपड़ा भर दिया. इसके बाद आराम से घर की हर अलमारी और कमरे को खंगाला. लुटेरे उनके घर से नकद के साथ ही जेवरात भी ले गए.
इसके बाद बदमाश उनके घर से निकले और सारा सामान लेकर डिप्टी जेलर की ही बाइक लेकर फरार हो गए. डिप्टी जेलर के घर लूट की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं मिला. पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आईएएनएस से इनपुट