scorecardresearch
 

वाराणसी में इस बार खास होगी देव दीपावली, आसमान में दिखेंगे हॉट एयर बैलून

इस बार देव दीपावली का पर्व 19 नवंबर को होना है. लेकिन हर अलग इस बार देव दीपावली की छठा अभी से आकाश में हॉट एयर बैलून के रूप में भी दिखने लगी है. वाराणसी जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने मिलकर तीन दिनों के लिए हॉट एयर बैलून शो की व्यवस्था की है. 

Advertisement
X
देव दीपावली का ख़ास आकर्षण बने हॉट एयर बैलून
देव दीपावली का ख़ास आकर्षण बने हॉट एयर बैलून
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खास आकर्षण रहेगा हॉट एयर बैलून
  • पहली बार हो रहा ऐसा आयोजन

कार्तिक मास की पूर्णिमा को धर्म की नगरी काशी में देव दीपावली मनाने की परंपरा चली आ रही है. माना जाता है कि दिवाली के ठीक 15 दिन बाद इस पर्व पर देवता अपनी दिवाली मनाते हैं. जिस दिन वाराणसी के सभी 84 घाटों पर लाखों दीपक जलाए जाते है. और गंगा घाटों पर महाआरती का भी आयोजन होता है. इस बार देव दीपावली का पर्व 19 नवंबर को होना है. लेकिन हर अलग इस बार देव दीपावली की छठा अभी से आकाश में हॉट एयर बैलून के रूप में भी दिखने लगी है. वाराणसी जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने मिलकर तीन दिनों के लिए हॉट एयर बैलून शो की व्यवस्था की है. 

Advertisement

इस बार धर्म की नगरी काशी की देव दीपावली हर बार की तुलना में बहुत ही खास रूप में शुरू हो गई है. जिसके तहत तीन दिनों तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय बैलून फेस्टिवल के तहत आज बुधवार को पहली राइड शुरू हो गई है. 

 

हालांकि हॉट एयर बैलून राइड वाराणसी में 4 जगहों से शुरू किया जाना था, लेकिन यह केवल डोमरी इलाके से ही शुरू हो सका. वाराणसी के डोमरी इलाके में जैसे ही 11 विशालकाय गुब्बारे हवा से होते हुए आकाश के बादलों में गए तो न केवल उसपर सवार लोगों, बल्कि जमीन से देखने वालों के लिए यह नजारा किसी अद्भुत से कम नहीं रहा.

यह बैलून मलेशिया, कनाडा, यूके समेत अलग अलग जगहों से वाराणसी लाए गए हैं और हॉट एयर बैलून को उड़ाने का काम भी इसके साथ आए विदेशी कर रहे हैं. काशी में अपने आप में पहली बार इस तरह के पहले और अनोखे आयोजन से सभी उत्साहित है. 

 

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय बैलून फैस्टिवल के बारे में और जानकारी देते हुए वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस बार देव दीपावली के दौरा सबसे बड़ा आकर्षण हॉट एयर बैलून रहेगा. जिसकी 17-19 तारीख को प्रातः समय पर करीब करीब 45 मिनट की फ्लाइट होगी. जिसके लिए प्रयास किया गया है कि सभी वर्गों का इसमें प्रतिनिधित्व हो.

उन्होंने बताया कि इसमें मीडिया कर्मी भी होंगे, ऐसी महिलाएं जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य किया हो, उनका एक ग्रुप बनाया गया है, कोरोना वॉरियर का एक ग्रुप बनाया गया है, जो हमारे निराश्रित ऐसे बच्चे हैं हमारे आश्रय घर में रहते हैं उनका एक ग्रुप बनाया गया है.  

 

दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस सब की तरह हमारे माननीय, जनप्रतिनिधियों का एक ग्रुप बनाया गया है. उसके साथ साथ जितने हमारे ऐसे कुछ स्ट्रीट वेंडर, उद्यमी और व्यापारी वर्ग का भी ग्रुप का एक ग्रुप बनाया गया है. इसी तरह सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि यह एक प्रमोशनल इवेंट है और हम लोग प्रयासरत हैं कि काशी के लिए यह रेगुलर बन सके और इसीलिए सभी वर्गों को रखा गया है कि इससे ज्यादा ज्यादा प्रचार-प्रसार इसका हो सके और आगे इसको परमानेंट बनाने के लिए सहमति प्राप्त कर सके. उन्होंने आगे बताया कि हॉट एयर बैलून की फ्लाइंग भी होगी जो कि केवल वर्टिकली गंगा के उस पार से मूव करेगी.

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement