scorecardresearch
 

Photos: राधारानी को भक्तों ने चढ़ाया चांदी-सोने और हीरे के 55 KG का सिंहासन, कीमत हैरान कर देगी

इस बेशकीमती और मनमोहक सिंहासन को चढ़ाने का संकल्प दिल्ली के श्रद्धालुओं ने लिया था. वैसे तो राधारानी के पास सोने-चांदी का सिंहासन है, लेकिन यह सिंहासन देखने में अलग है. अब ब्रज की महारानी भक्तों को इसी सिंहासन पर विराजमान होकर दर्शन देंगी. इस सिंहासन की काफी चर्चा हो रही है. इसको देखने के लिए राधारानी का हर भक्त उत्सुक है.

Advertisement
X
राधारानी के भक्तों ने चढ़ाया सिंहासन
राधारानी के भक्तों ने चढ़ाया सिंहासन

ब्रज की महारानी राधारानी के चरणों में उनके भक्त ने एक सिंहासन और छतरी भेंट की है. इसकी काफी चर्चा हो रही है. सोने-चांदी और हीरे से बने सिंहासन और छतरी की कीमत छह करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

राधारानी मंदिर परिसर में नंदगांव-बरसाना के गोस्वामीजनों ने समाज गायन किया. इसमें ब्रज हरिनाम संकीर्तन मंडल के श्रद्धालुओं ने राधारानी के लिए 55 किलो चांदी, पांच किलो सोना और हीरा जड़ित सिंहासन व छतरी गोस्वामी समाज के मध्य भेंट की. इसकी कीमत करीब साढ़े छह करोड़ बताई जा रही है.

राधा रानी के भक्तों ने चढ़ाया सिंहासन
राधा रानी के भक्तों ने चढ़ाया सिंहासन

संकीर्तन मंडल के श्रद्धालुओ ने बैंड-बाजे के साथ स्वर्ण जड़ित सिंहासन को लेकर शोभायात्रा निकाली. इसके बाद नंदगांव-बरसाना के गोस्वामी समाज ने संयुक्त रूप से बधाई गायन किया.

राधा रानी के भक्तों ने चढ़ाया सिंहासन
राधा रानी के भक्तों ने चढ़ाया सिंहासन

रिसीवर संजय गोस्वामी ने बताया कि सिंहासन को चढ़ाने का संकल्प दिल्ली के श्रद्धालुओं ने लिया था. वैसे तो राधारानी के पास सोने-चांदी का सिंहासन है, लेकिन यह सिंहासन देखने में अलग है. अब ब्रज की महारानी भक्तों को इसी सिंहासन पर विराजमान होकर दर्शन देंगी.

Advertisement
राधा रानी के भक्तों ने चढ़ाया सिंहासन
राधा रानी के भक्तों ने चढ़ाया सिंहासन

गौरतलब है कि राधारानी का नाम श्रीकृष्ण के साथ हमेशा लिया जाता रहा है. श्रीकृष्ण के भक्तों की जुबान पर राधा-कृष्ण अमूमन एक साथ ही आता है. ये दो शब्द या दो नाम एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. हिंदू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार, राधा का नाम जपने से श्रीकृष्ण यानी बिहारी जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं. कृष्ण की नगरी आने वाले राधारानी के दर्शन करने जरूर जाते हैं.

मान्यता है कि राधाष्टमी पर जो भी सच्चे मन और श्रद्धा से राधा की आराधना करता है, उसे जीवन में सभी सुख-साधनों की प्राप्ति होती है. जन्माष्टमी की ही तरह राधाष्टमी पर खासी धूम रहती है. राधाष्टमी के मौके पर शहद, मिश्री सहित खीर बनाकर देवी राधा और कृष्ण को भोग लगाना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement