scorecardresearch
 

कमिश्नरी सिस्टम के पीछे DGP ओपी सिंह का हाथ, मिल सकता है सेवा विस्तार

उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने के लिए ओपी सिंह ने एड़ी-चोटी एक कर दी है. इसे लागू करने का श्रेय  सीधे-सीधे ओपी सिंह को जाता है क्योंकि आईएएस लॉबी उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने के पक्ष में नहीं थी.

Advertisement
X
डीजीपी ओपी सिंह को मिल सकता है तीन महीने का सेवा विस्तार (पीटीआई)
डीजीपी ओपी सिंह को मिल सकता है तीन महीने का सेवा विस्तार (पीटीआई)

Advertisement

  • DGP के सेवा विस्तार पर सीएम योगी की मिल सकती है सहमति
  • सूत्रों के मुताबिक सेवा विस्तार की फाइल तैयार हो चुकी है

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को तीन महीने का सेवा विस्तार मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक सेवा विस्तार की फाइल तैयार हो चुकी है और 31 जनवरी से पहले 3 महीने के लिए डीजीपी के सेवा विस्तार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सहमति दे सकते हैं.

बता दें, 31 जनवरी को डीजीपी का कार्यकाल खत्म हो रहा है. उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने के लिए ओपी सिंह ने एड़ी-चोटी एक कर दी है. इसे लागू करने का श्रेय सीधे-सीधे ओपी सिंह को जाता है क्योंकि आईएएस लॉबी  उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने के पक्ष में नहीं थी.

पिछले 3 महीने से कमिश्नरी सिस्टम लागू करने को लेकर उच्च स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा था जिसे दिल्ली से भी सहमति मिल चुकी है.

Advertisement

चर्चा यह भी थी हकीकत 30 जनवरी को रिटायर होने के बाद डीजीपी ओपी सिंह चीफ इनफॉरमेशन कमिश्नर पद के इच्छुक हैं लेकिन इन दिनों सूत्रों से यह चर्चा तेज हो चुकी है कि उन्हें सेवा विस्तार दिया जा सकता है.

बहरहाल उत्तर प्रदेश में अगर पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होता है तो इसमें पुलिस वालों को ढलने में थोड़ा वक्त लगेगा ऐसे में डीजीपी ओपी सिंह का सेवा विस्तार अहम हो सकता है.

Advertisement
Advertisement