scorecardresearch
 

बिजनौर: लेखपाल अंजुल त्यागी दोबारा सस्पेंड, पति को भेज कराती थी अवैध वसूली

लेखपाल अंजुल त्यागी को दोबारा सस्पेंड किया गया है. पहले रिश्वत के मामले में अंजुल को सस्पेंड किया गया था. इस बार अपनी जगह सर्किल में अपने पति को भेजने पर लेखपाल को सस्पेंड किया गया. ग्रामीणों ने बिजनौर डीएम से शिकायत में कहा था कि अंजुल त्यागी के पति गांव में आकर काम के बदले में अवैध वसूली करते हैं.

Advertisement
X
धामपुर एडीएम कार्यालय
धामपुर एडीएम कार्यालय

यूपी के बिजनौर जिले की धामपुर तहसील में तैनात लेखपाल अंजुल त्यागी को सस्पेंड किया गया है. अंजुल गांवों में खुद की जगह अपने पति को जांच के लिए भेजा करती थी. अंजुल के पति पर अवैध वसूली करने के आरोप गांव वालों ने लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी. जिसकी जांच किए जाने पर शिकायत सही पाई गई. डीएम ने एक्शन लेते हुए लेखपाल अंजुल को सस्पेंड करने के आदेश दिए.

Advertisement

बिजनौर जिले की धामपुर तहसील के नींदड़ खास गांव में लेखपाल अंजुल त्यागी की तैनाती है. गांव के लोगों ने बिजनौर डीएम से लेखपाल अंजुल के गांव में नहीं आने की शिकायत की थी. गांव वालों ने अंजुल के स्थान पर उनके पति मयंक कुमार के गांव में जांच के लिए आने और उनसे काम के बदले अवैध वसूली करने की भी शिकायत डीएम से की थी. 

शिकायत मिलने पर बिजनौर डीएम धामपुर एसडीएम मनोज कुमार से मामले की जांच करने को कहा था. जिसके बाद धामपुर एसडीएम ने तहसीलदार को अंजुल त्यागी के खिलाफ की गई शिकायत पर जांच करने के आदेश दिए. तहसील की जांच में यह पाया गया कि लेखपाल अंजुल त्यागी को जो जांच सौंपी गई हैं उसके लिए वे स्वयं सर्किल में ना जाकर अपनी जगह पति मयंक कुमार को भेजती हैं.

Advertisement

अंजुल के पति मयंक कुमार गांव वालों से काम के बदले अवैध वसूली भी करते हैं और लोगों से अभद्र व्यवहार भी करते हैं. तहसील की मिली रिपोर्ट को धामपुर एडीएम ने डीएम बिजनौर को भेजी. जिस पर एक्शन लेते हुए डीएम ने एडीएम को लेखपाल अंजुल को सस्पेंड करने को कहा. एसडीएम मनोज कुमार ने लेखपाल अंजुल त्यागी को लेखपाल आचरण नियमावली के तहत उनके कार्य को नियमावली के विरुद्ध मानते हुए सस्पेंड कर दिया है.

गाड़ी पर हूटर और नीली लाल बत्ती

लेखपाल अंजुल त्यागी पहले भी रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड किया जा चुका है. इसके पति मयंक कुमार पर भी आरोप है कि एक प्राइवेट गाड़ी (एसयूवी) पर राजस्व प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार की नेम प्लेट लगा कर न सिर्फ उसका दुरुपयोग करते हैं बल्कि लोगों पर रौब जमाने के लिए गाड़ी पर हूटर और नीली-लाल बत्ती तक लगाकर चलते हैं.

पूरे मामले पर एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह का कहना है कि धामपुर तहसील में लेखपाल अंजुल त्यागी को पोस्टिंग है. ग्रामीणों से शिकायक मिली थी कि लेखपाल अंजुल त्यागी क्षेत्र में कम आती हैं उनके स्थान पर सर्किल में उनके पति जाते हैं. शिकायत पर इस मामले में धामपुर तहसीलदार से जांच कराई गई. जिसमें प्रथम दृष्टया सभी आरोप सत्य पाए गए और तहसीलदार की रिपोर्ट पर लेखपाल अंजुल कुमारी को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement