समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने रेप के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति का बचाव किया है. सोमवार को एक चुनावी रैली के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मंत्री पर रेप का आरोप कोई बड़ी बात नहीं है, मोदी जी की सरकार में भी ऐसे मंत्री रहे हैं जिनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज है.
धर्मेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम अपने मंत्री निहाल चंद मेघवाल के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं करते, उन पर भी तो रेप का मामला दर्ज है. उन्होंने कहा कि पीएम सिर्फ 'गायत्री' मंत्र जप रहे हैं जबकि यूपी में अन्य जरूरी मुद्दे भी हैं जिनपर बहस होनी चाहिए. पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उनके पास बहस के लिए गायत्री प्रजापति के अलावा कोई और मुद्दा ही नहीं है.
समाजवादी पार्टी सरकार का बचाव करते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक यूपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को गायत्री प्रजापति के सहयोगी और गैंगरेप के आरोपी चंद्रपाल सिंह को गिरफ्तार भी किया है.
आपको बता दें कि अखिलेश यादव सरकार में मंत्री गायत्री प्रजापति पर गैंगरेप के आरोपी हैं और उनके खिलाफ एक नाबालिग और उसकी मां से गैंगरेप के मामले में गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है. गायत्री प्रजापति देश छोड़कर कहीं भाग ना जाए इसके लिए उनका पासपोर्ट रद्द कर उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.