शाहजहांपुर में हुए एक पत्रकार की मौत केस की जांच की जिम्मेदारी बरेली के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) को सौंपी गई है. यह बात पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) ए. सतीश गणेश ने बताई.
उन्होंने कहा कि केस की विवेचना और समीक्षा के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कृष्ण गोपाल यादव और सदर बाजार निरीक्षक जे. पी. तिवारी की टीम बनायी गई है. यह टीम मामले का विस्तृत विश्लेषण करेगी.
जांच टीम की मदद के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों का एक दल लखनऊ से भी भेजा गया है. मुरादाबाद फील्ड यूनिट की टीम भी मदद के लिए शाहजहांपुर जाएगी. फोरेंसिक टीम अपनी रिपोर्ट जिला पुलिस को देगी. जागेन्द्र सिंह मजिस्ट्रेट को दिया बयान भी पुलिस टीम को उपलब्ध कराया जाएगा.
मंत्री ने दिया न्याय का भरोसा
कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने इस मामले में न्याय का भरोसा दिलाया है. उनका कहना है कि इस मामले की जांच होगी. उसके बाद फैसला लिया जाएगा. मंत्री ने अभी तक सरकार के सामने अपना पक्ष नहीं रखा है.
बताते चलें कि शाहजहांपुर में सपा मंत्री राम मूर्ति वर्मा सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ हैं. मंगलवार को सभी पर धारा 302, 506, 504 और 120बी के तहत केस दर्ज हुआ है.