सिपाही को पीटने के मामले में सजायाफ्ता बहराइच के पूर्व विधायक 14 फरवरी को दिलीप वर्मा बीमारी के बहाने जेल से बाहर आए और अस्पताल के वीआईपी वार्ड में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा जॉइन करने का ऐलान कर दिया.
उनके साथ सपा के जिला अध्यक्ष राम तेज यादव मौजूद थे. पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की पत्नी माधुरी वर्मा कांग्रेस की विधायक हैं. मामले ने तूल पकड़ा तो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर जेल वापस कर दिया गया.
दिलीप वर्मा सपा के टिकट पर तीन बार महसी क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं. उन्होंने कुछ दिन बसपा का दामन थामा और अपनी पत्नी माधुरी को एमएलसी बनवाया. उन्होंने सपा विधायक रहते हुए 1998 में दरगाह थाने में तैनात शिवसहाय नामक एक दलित सिपाही पर हमला कर दिया था.
इस मामले में दिलीप को मई 2010 में पांच साल की सजा सुनाई गई थी.