
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने भेंट की. खली ने कहा कि सोशलिस्ट नेता अखिलेश यादव के करिश्माई व्यक्तित्व और ऊर्जा को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता है. वे सही मायनों में सच्चे नेता हैं. खली ने समाजवादी पार्टी के उज्जवल भविष्य की कामना की.
उनका कहना था कि बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खेल और जिमनास्ट से जुड़े प्रतिभाशाली नौजवानों को बेहतर अवसर प्रदान किया है. लखनऊ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए खली ने समाजवादी पार्टी कार्यालय आकर अपने अनुभव साझा किए.
अखिलेश यादव ने कहा खेल-खिलाड़ी के प्रति समाजवादी पार्टी में सम्मान की भावना है. समाजवादी पार्टी की सरकार में खिलाडि़यों को सम्मानित करने के साथ उन्हें आर्थिक मदद भी उदारता पूर्वक दी गई थी. प्रदेश का सर्वोच्च सम्मान 'यशभारती' से भी खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया. साल 2022 के चुनावों के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर खेलों को और ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा.
इस अवसर पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी एवं बलवंत सिंह रामूवालिया सहित अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे.