दिल्ली मेट्रो अब एनसीआर में अपने पांव और फैलाने जा रही है. दिलशाद गार्डन से नए बस अड्डे तक मेट्रो लाइन के प्रस्ताव का रास्ता सोमवार को साफ हो गया. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने प्रस्तावित विस्तार के एमओयू को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मंजूरी दे दी.
जीडीए के एक बोर्ड ने इसे मंजूरी प्रदान की. नई लाइन पर सात स्टेशन होंगे. एमओयू को मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेज दिया गया है.