चुनावी साइकिल’ दौड़ाकर सत्ता हासिल करने वाले अखिलेश यादव भले ही आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में ‘राज’ करते हों लेकिन फेसबुक पर उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव ने उन्हें काफी पीछे छोड़ दिया है.
दुनियाभर के करीब 120 करोड़ लोगों के दिलों पर राज करने वाली फेसबुक पर डिंपल यादव के पेज को करीब बीस हजार लोगों ने ‘लाइक’ किया है जबकि आधुनिक प्रौद्योगिकी को काफी पसंद करने वाले ‘समाजवादी’ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आठ हजार प्रशंसकों के साथ अपनी पत्नी से काफी पीछे चल रहे हैं.
लोकसभा सांसद डिंपल यादव के इस फेसबुक पेज को उनके प्रशसंकों ने बनाया है. डिंपल यादव की लोकप्रियता का आलम यह है कि प्रशंसक अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिये इस पेज का रूख कर रहे हैं.
डिंपल के प्रशंसकों ने मुख्यमंत्री से टैबलेट और लैपटाप जल्द दिलाने से लेकर पानी की आपूर्ति दुरूस्त करने तक का अनुरोध किया है. डिंपल यादव के इस पेज पर समाजवादी पार्टी के कार्यो तथा अखिलेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में कई पोस्ट किये गये हैं. डिंपल के प्रशंसक उनकी पोस्ट और फोटो पर खूब ‘कमेंट’ और ‘लाइक’ करते हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को क्रिकेट खेलते देखती डिंपल यादव की तस्वीर को अब तक 1150 लोगों ने लाइक और सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है.
लाल रंगे के कपड़े पहने और काला चश्मा लगाये डिंपल इस तस्वीर में बेहद सुंदर लग रही हैं. दूसरी ओर अखिलेश यादव दो तरह से फेसबुक पर मौजूद हैं जिसमें उनके नाम से एक फेसबुक अकाउंट है जिसमें उनके पांच हजार ‘फ्रेंड्स’ हैं वहीं उनका एक फेसबुक पेज है जिसको अब तक 8714 लोगों ने ‘लाइक’ किया है. इन दोनों ही जगहों पर उनके प्रशंसक और मित्र उन्हें अच्छा करने पर बधाई और कथित गलत निर्णय करने पर शिकायत करने से नहीं चूक रहे हैं.अखिलेश के एक प्रशंसक ने लिखा, ‘हार कर रूकना नहीं गर तेरी मंजिल दूर है, ठोकरें खाकर संभलना वक्त का दस्तूर है’.
उल्लेखनीय है कि सैन्य अधिकारी की बेटी डिंपल यादव और ‘नेताजी’ के नाम से पहचाने जाने वाले मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने वर्ष 1999 में शादी की थी. इनके तीन बच्चे हैं. वर्तमान समय में डिंपल यादव कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद हैं.