यूपी की तस्वीर बदलने का वादा कर सत्ता में आई योगी सरकार ने अपने तेवर पहली ही कैबिनेट बैठक में दिखा दिए हैं. एक ओर जहां रामनवमी के मौके पर कैबिनेट की बैठक में 9 बड़े फैसले लिए गए वहीं दूसरी ओर दोनों ही उप मुख्यमंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई.
दिनेश शर्मा बताएंगे नई नीतियां
यूपी में बड़ी तादाद में पूंजी निवेश हो इसके लिए नई उद्योग नीति बनाने का फैसला लिया गया. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के सदस्य अलग-अलग राज्यों में जाकर वहां की नीतियों का अध्ययन करेंगे और उसके आधार पर यहां लागू करने का सुझाव देंगे. कमेटी की अध्यक्षता डॉ. दिनेश शर्मा करेंगे. राजेश अग्रवाल, सतीश महाना, नंद गोपाल गुप्ता नंदी और श्रीकांत शर्मा सदस्य के तौर पर शामिल.
केशव मौर्य के हिस्से खनन और आलू
आलू किसानों को राहत देने के उद्देश्य से तय किया गया है कि उन्हें फसल का उचित मूल्य मिले. इसके लिए 3 सदस्यीय समिति केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में बनाई गई है. यह समिति आलू किसानों को राहत देने के तौर-तरीकों पर भी विचार करेगी. इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य के कंधों पर अवैध खनन रोकने का दारोमदार भी है. अवैध खनन के व्यापार पर नजर रखने के लिए केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है. सुरेश खन्ना इसके सदस्य होंगे. यह समिति सप्ताह भर में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.