scorecardresearch
 

250 लोगों को दावत, केक और शानदार जश्न, कुछ इस तरह शख्स ने मनाया कुत्ते का जन्मदिन

मेरठ में एक शख्स ने अपने कुत्ते का जन्मदिन बेहद धूमधाम से मनाया. इस दौरान कुत्ते से केक कटवाया गया जिसके बाद 250 लोगों को पार्टी दी गई. कुत्ते का बर्थडे मनाने वाले निजी कॉलेज के निदेशक डॉक्टर शकील अहमद ने बताया कि उन्हें जानवरों से लगाव है और वो बेसहारा पशुओं को आसरा देते हैं.

Advertisement
X
मेरठ में कुत्ते का मनाया गया जन्मदिन
मेरठ में कुत्ते का मनाया गया जन्मदिन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेरठ में धूमधाम से मनाया गया कुत्ते का जन्मदिन
  • 250 लोगों को दी गई दावत, काटा गया केक

एक तरफ जहां देश में आए दिन बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता के वीडियो सामने आते रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ मेरठ में एक अलग ही तस्वीर सामने आई है. यहां एक समाजसेवी और निजी कॉलेज के निदेशक ने अपने 2 साल के कुत्ते एलेक्स का जन्मदिन पूरे जोर-शोर और धूमधाम से बनाया. 

Advertisement

बेजुबान एलेक्सा के जन्मदिन पर बकायदा केक काटा गया और पार्टी में 200 से 250 लोग शामिल हुए और दावत भी हुई .जन्मदिन की पार्टी के दौरान मेहमान भी एलेक्सा के जन्मदिन के रंग में रंग गए.

अपने पालतू कुत्ते का जन्मदिन मनाने वाले 54 साल के डॉक्टर शकील अहमद मेरठ के ट्रांसलैम कॉलेज में 2005 से डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं. डॉक्टर शमीम बताते हैं कि 2 साल पहले नोएडा में कोरोना के समय इस कुत्ते को इसका मालिक छोड़कर चला गया था, जिसके बाद वो उसे अपने साथ ले आए थे.

डॉक्टर शमीम का कहना है कि उन्होंने शादी नहीं की है और अब वह अपना सारा जीवन बेसहारा, बेजुबान जानवरों और परिंदों की सेवा करने में लगा रहे हैं.

डॉक्टर शमीम दिल्ली के रहने वाले हैं और उनका कहना है कि वह 11 भाई-बहन हैं लेकिन उनके एक भाई और दो बहनों ने शादी नहीं की है और वो भी अपना जीवन बेसहारा-बेजुबान जानवर और परिंदों की सेवा में लगा रहे हैं. 

Advertisement

    कुत्ते का जन्मदिन

डॉक्टर शमीम ने यह भी बताया कि उनकी एक बहन है जो दिल्ली में रहती हैं और उनके पास भी 18 ऐसे कुत्ते हैं जो सड़क पर मिले और उनकी बहन ने उनको घर पर रखा और उनकी सेवा कर रही हैं. डॉक्टर शमीम ने अपने दो साल के कुत्ते के जन्मदिन पर सभी को निमंत्रण दिया और जन्मदिन पार्टी पूरे उत्साह से मनाया.

डाक्टर शमीम ने बताया कि वो अपनी सैलरी का 70% हिस्सा बेजुबान जानवरों पर खर्च कर रहे हैं. फिर चाहे गोवंश हो या, कुत्ता वो सबकी देखभाल करते हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement