scorecardresearch
 

अंग्रेजी भी सिखाएगा अखिलेश का लैपटॉप

11 मार्च से यूपी के इंटरमीडियट पास विद्यार्थियों को मुफ्त बंटने जा रहे लैपटॉप में कई सारी खूबियां होंगी.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
64
अखिलेश यादव

11 मार्च से यूपी के इंटरमीडियट पास विद्यार्थियों को मुफ्त बंटने जा रहे लैपटॉप में कई सारी खूबियां होंगी.

Advertisement

विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा और संप्रेषण में दक्ष करने के लिए लैपटॉप में ब्रिटिश काउंसिल का ‘लर्न इंग्लिश’ सॉफ्टवेयर लोड होगा. इसके अलावा अंग्रेजी के शब्दों का अर्थ जानने के लिए ‘ अर्था वर्डनेट’ पर आधारित अंग्रेजी शब्दकोश विद्यार्थियों को ऑफलाइन सुलभ होगा.

यही नहीं हिंदी के शब्दों के अंग्रेजी अनुवाद की सुविधा भी लैपटॉप में संबंधित प्रोग्राम के इंस्टॉल होने से मयस्सर होगी. प्रशासनिक, शैक्षिक, चिकित्सकीय व अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की शब्दावलियों का संग्रह वाला प्रोग्राम ‘शब्दिका’ भी लैपटॉप की उपयोगिता बढ़ाएगा.

अपने दैनिक कार्यों में लैपटॉप को किस तरह से उपयोग किया जाए? इसी जानकारी के लिए विद्यार्थियों को किसी कम्प्यूटर सेंटर तक नहीं जाना होगा बल्कि सरकार से मिले लैपटॉप के ही उपयोग से ही इसकी जानकारी पाई जा सकेगी. इसके लिए लैपटॉप में अंग्रेजी व हिंदी में ‘इंटेल ईजी स्टेप्स’ जैसा बुनियादी तकनीकी साक्षरता कार्यक्रम होगा. इसके जरिए विद्यार्थी इंटरनेट सर्च, ईमेल, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेड शीट पर काम करने और मल्टीमीडिया से रूबरू हो सकेंगे.

Advertisement

कम्प्यूटर के इस्तेमाल का बुनियादी कौशल विकसित करने के लिए ‘इंटेल पीसी बेसिक्स’ सॉफ्टवेयर भी लैपटॉप में लोड होगा. इसमें मौजूद माइक्रोसॉफ्ट जैसे उपयोगी साफ्टवेयर के जरिए विद्यार्थी वर्ड, एक्सेल और पॉवर प्वाइंट जैसे प्रोग्राम के इस्तेमाल में माहिर हो सकेंगे. लैपटॉप में मौजूद माइक्रोसॉफ्ट डिजिटल साक्षरता पाठ्यक्रम के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण से विद्यार्थियों को कम्प्यूटर के बारे में मौलिक समझ विकसित करने में सहायता मिलेगी.

यहां बता दें कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 11 मार्च को लखनऊ के काल्विन ताल्लुकेदार कालेज में आयोजित एक समारोह में 10,000 विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप वितरित करेंगे.

Advertisement
Advertisement