scorecardresearch
 

UP: कुत्तों का आशियाना बना जिला अस्पताल, CMS ने दिए जांच के आदेश, देखें VIDEO

बांदा में जिला अस्पताल से एक वीडियो वायरल हुआ है. अस्पताल में कुत्ते सोने के साथ साथ मरीजों के इलाज के बाद बचे डस्ट मैटेरियल को खाते नजर आ रहे हैं. वहीं, अब मरीज अस्पताल में इलाज कराने में खतरा महसूस करने लगे हैं. अस्पताल के CMS डॉक्टर एसएन मिश्रा ने अस्पताल कैंपस का निरीक्षण करके जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
अस्पताल में आवारा कुत्ता
अस्पताल में आवारा कुत्ता

यूपी के बांदा में जिला अस्पताल को कुत्तों ने अपना आशियाना बना लिया है. कुत्ते अस्पताल में मरीजों के इलाज के बाद बचे डस्ट मैटेरियल को खा रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद CMS डॉक्टर एसएन मिश्रा ने अस्पताल कैंपस का निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए हैं. 

Advertisement

मामला जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर कैंपस का है. यहां अस्पताल के अंदर आवारा कुत्तों आतंक है. मरीजों को कुत्तों के रहने से इलाज में खतरा महसूस होने लगा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्ट्रेचर के ऊपर मरीज का इलाज हो रहा है. इनके पास परिजन बैठे हैं और नीचे डस्टबिन से कुत्ता कुछ खाता नजर आ रहा है. 

मामले में जिला अस्पताल के CMS डॉक्टर एसएन मिश्रा ने वीडियो वायरल होने के बाद बचाव की मुद्रा में नजर आए. उन्होंने कहा, "हमारे ट्रामा सेंटर में 2 गेट हैं. एक मरीज को आने के लिए, दूसरा मरीज की जांच आदि कराने के लिए. हो सकता है कुत्ता घुस गया होगा. आज मैंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया है. सुपरवाइजर और सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाई है. दोबारा ऐसा न हो इसको लेकर हिदायत दी है. इसके साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं."

Advertisement

श्रावस्ती के सरकारी अस्पताल में भी देखें गए थे गाय और कुत्ते 

कुछ दिनों पहले श्रावस्ती के सरकारी अस्पताल में आवारा पशु दिखाई दिए थे. कहीं, एक कुत्ता इमरजेंसी वार्ड के बेड पर आराम से लेटा था, तो एक गाय अस्पताल में मरीजों के बीच बीच खड़ी थी. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना था कि श्रावस्ती के सरकारी अस्पतालों बेहद खस्ता हालत में हैं. आवारा जानवर कभी भी अस्पताल के अंदर घुस आते हैं. 

इन आवारा जानवरों को भगाने वाला कोई नहीं है. चारों तरफ गंदगी फैली रहती है. कई बार अस्पताल के स्टाफ से इस मामले की शिकायत की गई. मगर, किसी ने कोई सुध नहीं ली. लोगों का कहना है कि डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है, लेकिन किसी को यहां पर साफ-सफाई का कोई भी इंतजाम नहीं है. 

Advertisement
Advertisement