उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के मामले थम नहीं रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि एक जूनियर महिला आईएएस ऑफिसर ने डीएम पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
जानकारी के मुताबिक, महिला अधिकारी ने गोरखपुर के डीएम रंजन कुमार पर आरोप लगाया है कि वे रात के वक्त भी उन्हें काम के सिलसिले में अपने घर पर तलब करते थे. आरोप के मुताबिक, डीएम उनसे रात में भोजन तक बनाने को कहते थे. तमिलनाडु: IAS ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
वैसे यूपी के बड़े अधिकारियों की नजर में यह पूरा मामला आ चुका है. मुख्य सचिव तक से मामले की शिकायत की जा चुकी है. बड़े अफसरों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले में चिंता जाहिर की है.
आरोपों के मुताबिक, डीएम महिला अधिकारी को एक-दो बार फिल्में दिखाने भी ले गए. जब उन्हें डीएम की मंशा पर शक हुआ, तो उन्होंने विरोध करना शुरू किया. इसके बाद प्रताड़ना का लंबा सिलसिला ही चल पड़ा.
बहरहाल, सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस मामले में शिकायत की है.