scorecardresearch
 

24 घंटे से डीएनडी टोल फ्री, पीक ऑवर में नहीं लगा जाम

नोएडा की तमाम संस्थाओं ने मिलकर डीएनडी को रविवार को जबरन मिलकर टोल फ्री कर दिया. रात भर संस्था के लोग टेंट लगाकर डीएनडी पर जुटे रहे और 24 घंटे हो गए डीएनडी के कर्मी टोल से गायब है.

Advertisement
X
DND फ्लाइओवर
DND फ्लाइओवर

Advertisement

नोएडा की तमाम संस्थाओं ने मिलकर डीएनडी को रविवार को जबरन मिलकर टोल फ्री कर दिया. रात भर संस्था के लोग टेंट लगाकर डीएनडी पर जुटे रहे और 24 घंटे हो गए डीएनडी के कर्मी टोल से गायब है.

जाम से मिली राहत
टोल फ्री होने से जाम से भी लोगो को राहत मिली और पीक ऑवर में भी डीएनडी पर ट्रैफिक स्मूथ चला. आम तौर पर यहां लंबा जाम लगा रहता है. टोल फ्री होने से अधिकतर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं और वहां निकलने वाले लोग संस्था के कर्मियों को थैंक यू बोलकर और थम्स अप साइन दिखा रहे हैं.

प्रदर्शन रखेंगे जारी
जनहित मोर्चा के संयोजक नवाब सिंह नागर का कहना है कि वह लगातार अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. यह तो मात्र लड़ाई की शुरुआत है डीएनडी को परमानेंट टोल फ्री होना चाहिए, 24 घंटे में लाखो लोगों को राहत मिली है.

Advertisement
Advertisement