मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान संवेदनहीनता के कई नमूने पेश करने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अब यूपी में डॉक्टरों की हड़ताल पर बेतुका बयान दिया है.
डॉक्टरों की हड़ताल के लिए जिम्मेदार बताए जाने वाले सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मुलायम सिंह आज मीडिया पर आग बबूला हो गए. दरअसल जब मीडिया ने उनसे इस मुद्दे पर सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि डॉक्टरों की हड़ताल को क्यों तूल दे रहे हैं. इसके बाद जब मीडियाकर्मियों ने मुलायम को बताया कि इस हड़ताल की वजह से सूबे में करीब 50 लोग मारे गए तो इस पर सपा सुप्रीमो ने कहा, 'क्या तुम्हारा कोई अपना मर गया. किसी मीडिया कर्मी का कोई घरवाला मर गया.'
मुलायम यहीं नहीं रुके. उन्होंने ये तक कह दिया, 'अगर मीडिया वाले हड़ताल के बारे छापना और दिखाना बंद कर देंगे तो मरने वालों की संख्या अपने आप कम हो जाएगी.' उन्होंने इरफान सोलंकी पर कोई टिप्पणी नहीं की.
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के निर्देश को मानते हुए उत्तर प्रदेश के डॉक्टरों ने गुरुवार को अपनी हड़ताल वापस ले ली. आपको बता दें कि 28 फरवरी को कानपुर में इरफान सोलंकी और उनके समर्थकों ने मिलकर जूनियर डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की थी. इसके बाद सूबे के डॉक्टर 1 मार्च से हड़ताल पर चले गए थे.