उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. पालतू डॉगी ने अपनी जान की परवाह किए बिना 7 फीट लंबे सांप से भिड़ गया. उसने सांप से करीब आधे घंटे मोर्चा लिया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग डॉगी की काफी तारीफ कर रहे हैं.
घटना चिल्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव की है. यहां उमेश ने घर में एक डॉगी पाल रखा है. उसका नाम जूली है. जूली अपने मालिक के लिए कितनी वफादार है इसका उसने ऐसा परिचय दिया कि लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं.
जूली और सांप की भिड़ंत
उमेश व अन्य घरवाले बताते हैं कि जूली घर के बाहर बैठी थी. तभी करीब 7 फीट लंबे सांप घर ने घर में घुसने की कोशिश की. उसे देखकर पहले तो जूली ने भौंकना शुरू किया, लेकिन सांप पीछे हटने को तैयार ही नहीं था. सांप जहां जहां जा रहा था जूली उसके पीछे-पीछे जा रही थी.
घरवालों में मच गई अफरा-तफरी
सांप और जूली की भिड़ंत देखकर घरवालों में अफरा-तफरी मच गई. घर वाले इधर-उधर भागने लगे. लेकिन जूली अभी भी सांप के पीछे-पीछे दौड़ रही थी. देखते ही देखते उसने सांप को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह शांत हुई.
जूली और सांप की जंग कैमरे में कैद
घरवालों ने जूली और सांप की पूरी लड़ाई को कैमरे में कैद कर लिया. उन्होंने जूली से कई बार सांप को छोड़ देने के लिए कहा भी. यह वीडियो तेजी से शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गांव के लोगों के साथ ही जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो जूली की हिम्मत और वफादारी की सराहना कर रहा है.