उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पताल के बेड पर कुत्ता आराम फरमा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो चंदौली जिले के शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. वीडियो सामने आने के बाद विभागीय अधिकारी मामले की जांच और कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.
दरअसल, चकिया तहसील के शहाबगंज में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल के बेड पर मरीज की जगह कुत्ता आराम फरमा रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर है. पहले यह इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता था.
इस इलाके में नक्सली गतिविधियां जोरों पर थी. मगर, इस इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहाबगंज के ब्लॉक परिसर में ही एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बनाया था. इससे इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की बात कही जा रही थी.
यहां देखें वीडियो...
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई- चंदौली सीएमओ
मगर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें देखकर इलाज कराने गए मरीजों के मन में डर का माहौल है. मामले में चंदौली के सीएमओ डॉ. युगल किशोर राय ने बताया, "मैंने अपने व्हाट्सएप पर वायरल वीडियो देखा है. मैं तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद जो भी व्यक्ति इसके लिए दोषी पाया जाएगा, चाहे वह अधिकारी हो या कर्मचारी हो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
उन्होने आगे बताया, "इस तरह की घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. हमारे सभी हॉस्पिटल हैं, उनके सभी अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सचेत कर रहा हूं कि वह सतर्क रहें और सजग रहें. इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए. अन्यथा इस स्थिति में दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी."