scorecardresearch
 

...जब कुत्ते से हार गया फाइटर प्लेन

मौका था उन्नाव में एक्सप्रेस वे के उद्घाटन का और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे.

Advertisement
X
पायलट से दिखाई सूझबूझ
पायलट से दिखाई सूझबूझ

Advertisement

लोगों के लिए ये एक यादगार और ऐतिहासिक मौका था जब वे जीवन में पहली बार सड़क पर लड़ाकू विमान उतरता हुआ देखने जा रहे थे. घोषणा हुई कि अब भारतीय वायुसेना का सबसे शानदार लड़ाकू विमान सुखोई उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक्सप्रेस वे पर उतरेगा. लोगों से कहा गया कि ऐसी तेज आवाज उन्होंने कभी नहीं सुनी होगी और उन्हें सलाह दी गई कि वो अपना कान बंद कर लें.

मौका था उन्नाव में एक्सप्रेस वे के उद्घाटन का और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. अखिलेश यादव ने फैसला किया था कि आगरा से लखनऊ देश की सबसे लंबी एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मौके पर सड़क पर फाइटर जेट उतारकर वह इसे यादगार बना देंगे. मीडिया का भारी जमावड़ा मौजूद था और इसका सीधा प्रसारण कई टेलीविजन चैनल पर किया जा रहा था.

Advertisement

घोषणा हुई कि सुखोई विमान अब उतरने ही वाला है. तभी लोगों में हड़कंप मच गया और वायु सेना के अधिकारी समेत तमाम लोग घबरा गए. सड़क के जिस रनवे पर सुखोई जहाज को उतरना था वहां एक कुत्ता कहीं से घुस आया और सरपट दौड़ने लगा. किसी के कुछ समझ नहीं आया कि क्या किया जाए, कुत्ते की दनादन फोटो खींची जाने लगी. कुत्ता भी ऐसे भाग रहा था जैसे सुखोई से रेस करना चाहता हो.

अच्छा बस यह हुआ कि सुखोई के पायलट ने समय रहते ही देख लिया की रनवे पर कुत्ता दौड़ रहा है. सुखोई में उड़ान भरी लेकिन सड़क के ऊपर से. बाकायदा यह घोषणा की गई रोड पर कुत्ता आने की वजह से सुखोई जहाज को उतारा नहीं गया है. बाद में कुत्ते के चले जाने के बाद सुखोई जहाज को फिर से उतारा गया. ज्यादातर लोग इस मामले पर हंसते नजर आए लेकिन वायु सेना के अधिकारियों का कहना था कि अगर समय रहते पायलट ने कुत्ते को नहीं देखा होता तो यह बेहद खतरनाक हो सकता था.

Advertisement
Advertisement