यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में आवारा कुत्तों ने एक नवजात शिशु को नोंच-नोंचकर खाया। कहा जा रहा है कि एक कलियुगी मां ने 'लोकलाज' के कारण अपने जिगर के टुकड़े को कुत्तों के हवाले कर दिया. पुलिस ने शिशु के शव के बचे-खुचे हिस्से का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, गायत्री तपोभूमि के सामने हाईवे किनारे शुक्रवार सुबह लोग ढाबे पर चाय पीने में मगशूल थे, तभी उनकी निगाह एक कुत्ते पर पड़ी जो एक मृत नवजात शिशु को मुंह में दबाए नाले के पास खड़ा था. लोगों के शोर मचाने पर कुत्ता शिशु के शव को छोड़कर दूर चला गया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
थानेदार को देखकर भागे कुत्ते
थानाध्यक्ष सुभाष यादव जब अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे, तब दो-तीन कुत्ते शव को नोंच-नोंचकर खा रहे थे. थानेदार के हाथ में डंडा देख कुत्ते भाग गए, उसके बाद पुलिसकर्मियों ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कस्बे में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों ने आशंका जताई है कि नवजात शिशु अवैध संतान थी और चोरी-छुपे जन्म देने के बाद लोकलाज के डर से किसी मां ने उसे नाले में फेंक दिया होगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
- इनपुट IANS