बरेली में बाहेरी के मायूस जिला अधिकारियों ने आदमखोर कुत्तों से निपटने के लिए एक विचित्र तरीका ईजाद किया है. दरअसल पिछले 40 दिनों में जिले के कुत्तों ने 5 बच्चों को अपना शिकार बनाया है.
जिला अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि वो एक मार्च से आदमखोर कुत्तों की पहचान करने के लिए साधारण कुत्तों को नीले रंग से रंगने जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि नीले रंग वाले कुत्तों से नहीं डरे. ये रंग आदमखोेर और साधारण कुत्तों को अलग-अलग दर्शाएगा. बाहेरी के एसडीएम रामेश्वर नाथ तिवारी ने बताया कि ये निर्णय गुरुवार को हुई मीटिंग के दौरान लिया गया.
उन्होंने बताया कि कुत्तों को पेंट करना काफी मुश्किल होगा और इससे निपटने के लिए हमने गांव वालों को गहरे नीले रंग से भरी बाल्टी देंगे. ये रंग कम से कम 10 दिनों तक कुत्तों पर रहेगा, जिसके आधार पर इन्हें पकड़ा जाएगा.