उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में कुछ लोग पानी में एक डॉल्फिन को घेर कर खड़े हैं और लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी आदि से वार कर रहे हैं. डॉल्फिन को मारे जाने का यह वीडियो सामने आने के बाद चर्चा में है. पशु प्रेमी इस तरह की घटनाओं की आलोचना कर रहे हैं, वहीं अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर डॉल्फिन को मारने वाले इस वीडियो को वीभत्स बताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि डॉल्फिन मछली को बेरहमी से मारने वाला वीडियो बहुत ही दर्दनाक है. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि डॉल्फिन मछली गंगा मां की गोद में अपना जीवन बिताती है. डॉल्फिन मछली एक दुर्लभ जीव है. उन्होंने डॉल्फिन मछली जाने को संस्कृति के खिलाफ बताया है.
प्रियंका गांधी ने कहा है कि डॉल्फिन मछली के साथ किया गया यह व्यवहार मानवता के साथ ही हमारी संस्कृति के भी खिलाफ है. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि हमारा कर्तव्य है कि हम ऐसा करने से रोकें. बता दें कि वायरल वीडियो यूपी के प्रतापगढ़ जिले की शारदा सहायक नहर का है. यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है.