मैगी बैन के बाद से सभी रेडीमेड फूट आइटम सरकार की नजर में हैं. पिज्जा के मशहूर ब्रांड डोमिनोज के खिलाफ आई एक शिकायत के बाद फूड एंड ड्रग ऑथोरिटी (एफडीए) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इसके एक आउटलेट का लाइसेंस रद्द कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित डोमिनोज के आउटलेट के बारे में एफडीए के पास एक शिकायत पहुंची. शिकायत के बाद एफडीए ने डोमिनोज, अमरोहा के आउटलेट से सॉस का सैंपल कोलकाता जांच के लिए भेजा गया. इस परीक्षण में सैंपल को खाने के लिए असुरक्षित पाया गया. इसके बाद एफडीए ने इस आउटलेट का लाइसेंस रद्द कर दिया और इसके साथ ही यहां किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया.
मैगी के बाद शुरु हुआ चलन
एक दूसरे मामले में पारले के मोनैको बिस्किट की गुणवत्ता संबंधित शिकायतों के बाद इलाहाबाद जिला प्रशासन ने इसके सभी प्रोडक्ट्स को इलाहाबाद और छह अन्य जिलों में बैन कर दिया है. जिला प्रशासन ने पारले के नैनी स्थित गोदाम पर छापा मारकर 800 से ज्यादा बिस्किट के पैकेट्स जब्त कर लिए. इस गोदाम के मालिक के लाइसेंस में भी प्रशासन ने कमियां पाईं. उसने अपने गोदाम से छह अन्य जिलों में बिस्किट भेजे थे. जिसके बाद प्रशासन ने उन छह जिलों में भी बिस्किट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया.