यमुना एक्सप्रेस-वे पर हर रोज एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इन्हीं पर रोक लगाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने कुछ उपाय किए हैं, जिनमें से एक उपाय है कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले प्रत्येक वाहन चालक को एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. जी हां अगर आप यमुना एक्सप्रेस वे पर, ग्रेटर नोएडा से आगरा के बीच सफर करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में ये ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करना होगा. अगर ये ऐप आपके मोबाइल में नहीं होगा तो आपको यमुना एक्सप्रेस वे पर चढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
इस ऐप का नाम है 'हाईवे साथी ऐप', जिसे हर वाहन चालक को अनिवार्य रूप से डाउनलोड करना होगा. बिना इस ऐप के बिना कोई भी वाहन चालक एक्सप्रेस-वे पर नहीं चल पाएगा. ये नियम 15 फरवरी के बाद लागू कर दिया जाएगा.
देखें: आजतक LIVE TV
यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगातार सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. इस एक्सप्रेस-वे की देखरेख यमुना प्राधिकरण करता है. यहां लगातार हो रहीं दुर्घटनाओं के चलते राज्य सरकार लगातार निर्देश देती रही है कि इसको रोकने के उपाय किए जाएं. इसी के तहत हाल ही में वाहनों के टायरों की जांच, वाहन चालकों की आंखों की जांच का इंतजाम करने का फैसला किया गया है.
अब ये नया ऐप लांच किया गया है, जिसके चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहन चालक का मोबाइल सीधे सर्वर से जुड़ जाएगा. वाहन चालक का मोबाइल नंबर, गाड़ी का नंबर, कंट्रोल रूम में मौजूद होगा. अगर यमुना एक्सप्रेस वे पर कोई हादसा होता है तो इस ऐप के जरिए एम्बुलेंस,अस्पताल, दवा की दुकान आदि की जानकारी तुरंत पीड़ित तक पहुंचाई जा सकेगी. यदि गाड़ी में कोई समस्या आती है तब भी वाहन चालक को मदद पहुंचाई जा सकेगी.